रायपुर: छत्तीसगढ़ में भी म्यूकर माइकोसिस बीमारी (Mucor mycosis) से पीड़ित मरीज मिल रहे हैं. रायपुर एम्स में इस बीमारी से पीड़ित 15 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसे लेकर एम्स प्रबंधन एक बैठक भी करने वाला है. ETV भारत से डॉक्टर राकेश गुप्ता ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से होने वाली बीमारी म्यूकर माइकोसिस से पीड़ित मरीज मिले हैं. कोरोना से ठीक होने वाले खासतौर पर डायबिटीज के पेशेंट (Diabetics) इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं.
सीएम ने दवा की कालाबाजारी को गंभीरता से लिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel ) ने प्रदेश में ब्लैक फंगस के संक्रमण से होने की जानकारी को गंभीरता से लिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं.
कोरोना इलाज में स्टेरॉयड देने की वजह से हो रही ब्लैक फंगस बीमारी, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए निर्देश
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का संक्रमण (Black fungus infection) होने की जानकारी प्राप्त हो रही है. जिसकी रोकथाम के लिए पोसाकोनाजोल एवं एम्फोटेरसिन-बी औषधियों की आवश्यकता होती है. जिसकी नियमित और विधिवत् आपूर्ति किया जाना अतिआवश्यक है. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक ने सभी जिलों में पदस्थ औषधि निरीक्षकों को अपने जिलों में औषधि पोसाकोनाजोल एवं एम्फोटेरेसिन-बी (समस्त डोसेज फॉर्म, टैबलेट, सिरप, इंजेक्शन एवं लाइपोसोमल इंजेक्शन) की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.