रायपुरःराजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में तड़के सुबह एक टिम्बर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की लगभग 7 गाड़ियों को आग बुझाने में लगानी पड़ी. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के स्पष्ट वजह अबतक पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.
लाखों रुपये का सामान जलकर खाक
टिम्बर फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है. कुछ दिन पहले इसी तरह माना थाना क्षेत्र में फर्नीचर दुकान में भी आगजनी की घटना देखी गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि खमतराई चर्च के पास स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. धुंआ उठता देख आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 7 गाड़ियों के साथ दर्जनों कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.