रायपुर: देश की जानी मानी संस्था फिक्की, जो बिजनेस और उद्योग क्षेत्र से जुड़ी हुई है (Federation of Indian Chambers of Commerce And Industry). हर साल फिक्की अवॉर्ड का वितरण करती है. फिक्की अवॉर्ड देश के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शुमार किया जाता रहा है. साल 2022 का फिक्की अवॉर्ड छत्तीसगढ़ के तीन पुलिस अधिकारियों को मिला है. इसमें आईपीएस अभिषेक पल्लव, आईपीएस मयंक गुर्जर और आईपीएस पूजा अग्रवाल को सम्मानित किया गया है. (Abhishek Pallav Mayank Gurjar Pooja Aggarwal)
लोन वर्राटू अभियान के लिए अभिषेक पल्लव को मिला सम्मान: फिक्की की तरफ से हर साल स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड दिया जाता है. साल 2022 का स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2022 के तहत आईपीएस अभिषेक पल्लव को सम्मानित किया गया है. वह वर्तमान में कवर्धा के एसपी हैं. उन्हें लोन दंतेवाड़ा में एसपी रहते हुए लोन वर्राटू अभियान चलाने के लिए यह सम्मान दिया गया है. लोन वर्राटू अभियान का अर्थ होता है घर वापस आईए. यह अभियान उन नक्सलियों के लिए चलाया गया. जो लाल आतंक का रास्ता छोड़कर वापस समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का इरादा रखते हैं.इस अभियान के तहत कई नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा