छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

kajari teej 2021: आज कजरी तीज का पावन पर्व, जानिए शुभ मुहुर्त और पूजा विधि

भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की तृतीया को कजरी तीज (kajari teej 2021) का पावन पर्व मनाया जाता है. इस पर्व पर सौभाग्यवती माताएं अपने पुत्र की रक्षा और लंबी आयु के लिए पूजा एवं प्रार्थना करती हैं.

festival of Kajali and Bahula Chaturthi
कजली और बहुला चतुर्थी का पर्व

By

Published : Aug 23, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 7:29 AM IST

रायपुर: आज कजरी तीज (kajari teej 2021) का पावन पर्व है. इसे भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. इसे संकष्टी चतुर्थी, बहुला चतुर्थी या अंजलि जयंती भी कहते हैं. इस पर्व पर सौभाग्यवती माताएं अपने पुत्र की रक्षा और लंबी आयु के लिए पूजा एवं प्रार्थना करती हैं. प्रमुख रूप से यह त्यौहार संतान कि वृद्धि के लिए मनाया जाता है. माताएं इस दिन स्नान आदि के बाद निराहार रहते हुए इस व्रत का संकल्प लेती हैं. 25 अगस्त की शाम को 4:18 के बाद इस व्रत को करना श्रेयस्कर माना गया है. श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. यह पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा.भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है

कजली और बहुला चतुर्थी का पर्व

माताएं चंद्रमा का दर्शन करके तोड़ती हैं व्रत

योग गुरु विनीत शर्मा ने बताया कि, इस पर्व पर माताएं चंद्रमा के दर्शन के बाद ही अपने व्रत को आहार लेकर तोड़ती हैं. चंद्रमा के दर्शन के पश्चात गौरी गणपति की स्थापना कर उन्हें जल अर्ध्य गंगाजल, अबीर, गुलाल, रोली, कुमकुम, चंदन, परिमल, माला, पुष्प, अक्षत आदि से उनकी पूजा की जाती है. गौरी, गणपति को चंद्र दर्शन बाद माला भी पहनाई जाती है. साथ ही शिव परिवार की भी पूजा की जा सकती है. यह पर्व माताएं बहुत ही उत्साह के साथ करती आई हैं. छत्तीसगढ़ विशेष में इसे बहुला चतुर्थी के नाम से मनाया जाता है.

मां कजरी की कहानी

कजरी पर्व को लेकर प्राचीन मान्यता है कि एक धनाढ्य सेठ ने अपने संतान की प्राप्ति के लिए कजली माता से यह संकल्प लिया था कि मैं अपनी संतान होने के बाद आपको सवा मन का सत्तू का भोग लागाउंगी. कजली माता के प्रभाव से उसे 7 पुत्र हुए लेकिन उसने अपना वायदा या संकल्प पूर्ण नहीं किया. जिसके फलस्वरुप कजरी माता उनसे रुष्ट होकर उसके 6 पुत्रों को उनके विवाह के बाद सर्प दंश से मार दिया. धनाढ्य सेठ बहुत दुखी हो जाता है. सातवें पुत्रवधू जब घर आती है तो उसके आगमन और कजली माता के प्रभाव से उनके 6 पुत्र वापस जीवित हो जाते हैं.

कोरोना ने छीना सिर से मां-बाप का साया, भाई को राखी बांध एक-दूसरे का सहारा बने बहन-भाई

यह चमत्कार जानने के लिए सभी उस बहू से पूछते हैं कि आपने ऐसा क्या किया तब उस बहू ने बताया कि मैंने कजरी माता का पूजन किया था और उन्हें सत्तू का भोग लगाकर प्रसन्न किया था. इसे सातुड़ी तीज भी कहते और पुनः वह सेठ कजरी माता (नीमड़ी माता) को सवा मन सत्तू का भोग लगाकर उनका अनुग्रह प्राप्त कर सुखपूर्वक जीवन जीने लगता है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details