रायपुरः अंतागढ़ टेपकांड में SIT ने मामले के मास्टरमाइंड फिरोज सिद्दीकी को वॉइस सैंपल के लिए नोटिस भेजा था. जिसपर बुधवार को फिरोज अपना वॉइस सैंपल देने के लिए गंजपारा स्थित SIT के दफ्तर पहुंचे हैं.
वॉयस सैंपल देने पहुंचे फिरोज सिद्दीकी सैंपल देने से पहले फिरोज ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पूरे प्रकरण में लोकतंत्र की हत्या हुई है, जिसको उजागर करने के लिए उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी भी आवाज इस स्टिंग ऑपरेशन डिवाइस में है.
फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन के ऑडियो-वीडियो के डिवाइस SIT के टीम को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद भाजपा का एक बड़ा चेहरा खुलकर सामने आएगा और जो आरोपी है वह बहुत जल्द बेनकाब होंगे. मीडिया द्वारा नाम पूछे जाने पर फिरोज ने जांच का हिस्सा बताया और SIT के पास सबूत सौंपने की बात कही.
पढ़ेंः-अंतागढ़ टेपकांड: मंतूराम ने दिया वॉयस सैंपल, अब फिरोज सिद्दीकी की बारी
बता दें, अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य आरोपी मंतूराम पवार ने मंगलवार को SIT को अपना वॉयस सैंपल दिया था. साथ ही अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी. वहीं मामले में फिरोज ने कहा कि प्रभावी लोगों का नाम डिवाइस में है, इस कारण उनपर भी हमला हो सकता है.