रायपुर : अंतागढ़ टेप कांड मामले में आरोपी मंतूराम पवार ने SIT के सामने अपना वॉयस सैंपल दिया. वहीं SIT का कहना है कि इस मामले में वॉयस सैंपल देने के लिए अब फिरोज सिद्दीकी ने भी अपनी सहमति दी है.
SIT ने कहा कि बुधवार को फिरोज सिद्दीकी SIT दफ्तर पहुंचकर अपना वॉयस सैंपल देंगे. वही अंतागढ़ टेप कांड मामले में अन्य आरोपी अजीत जोगी, पुनीत गुप्ता और अमित जोगी से वॉयस की सहमति नहीं मिल पाई है.