छत्तीसगढ़

chhattisgarh

फिरोज सिद्दीकी के भाई से हो रही पूछताछ, पुलिस पर लगे ये आरोप

By

Published : Aug 4, 2019, 11:43 PM IST

फिरोज सिद्दीकी को पुलिस ने ब्लैक मेलिंग और वसूली के आरोप में गिरफ्तार की थी, जिसको रिमांड में रखा गया है, वहीं रविवार को फिरोज सिद्दीकी के भाई रईस सिद्दीकी को पुलिस पूछताछ के लिए थाना लाई है.

फिरोज सिद्दीकी के भाई से हो रही पूछताछ

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कथित अंतागढ़ टेपकांड मामला तूल पकड़ते ही जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को सिविल लाइन पुलिस ने फिरोज सिद्दीकी के भाई रईस सिद्दीकी को टेपकांड मामले में पूछताछ के लिए थाना लाई है. इससे पहले पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और वसूली के आरोप में फिरोज सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था.

फिरोज सिद्दीकी के भाई से हो रही पूछताछ

मामले में सिद्दीकी के वकील ने पुलिस पर सिद्दीकी को घर से जबरन उठाकर लाने का आरोप लगाया है. वकील का कहना है कि पुलिस कांग्रेस सरकार के दबाव में काम कर रही है. इस तरह से फिरोज को भी पुलिस ने 5 से 6 दिनों की रिमांड पर ली है, जिस पर वकील ने सवाल खड़े किए हैं.

पढ़ें : अंतागढ़ टेप कांड : फिरोज सिद्दीकी को सीजेएम कोर्ट में किया गया पेश

सिद्दीकी के परिजनों को परेशान कर रही पुलिस
फिरोज सिद्दीकी के वकील का कहना है कि पुलिस जबरन पूछताछ के नाम पर फिरोज के परिजनों को परेशान करने के लिए थाने ला रही है. वहीं उसने कहा कि मामले में कुछ मीडियाकर्मियों के नाम भी लिए जा रहे हैं, उन्हें भी पुलिस फंसाने की कोशिश कर रही है.

सरकार के दबाव में काम कर रही पुलिस
वहीं वकील ने कहा कि पप्पू फरिश्ता ने शनिवार को एक ऑडियो सीडी रिलीज किया है, उसमें यह बताया जा रहा है कि फिरोज सिद्दीकी 6 महीने में सरकार गिरा देगा. इस तरह के तथ्य सामने आए हैं, जिसके आधार पर पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details