रायपुर: राजधानी के डीडी नगर थाना में एमबीबीएस (MBBS) डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज कराया गया है. अंबिकापुर की रहने वाली महिला डॉक्टर (आयुर्वेद) ने एमबीबीएस (MBBS) डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए डीडी नगर थाने में FIR दर्ज कराई है.
डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि, अंबेडकर अस्पताल में पदस्थ एमबीबीएस (MBBS) डॉक्टर दीपांकर साहू के खिलाफ डीडी नगर थाने में पीड़ित महिला डॉक्टर ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि वह रायपुर के डीडी नगर सेक्टर 2 में किराए के मकान में रहती है. पिछले 2 साल से आरोपी डॉक्टर शादी करने का वादा करके उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. महिला ने आरोपी डॉक्टर से जब शादी करने की बात की तो उसने इंकार कर दिया.
रेप के बाद वीडियो बनाकर महिला को किया ब्लैकमेल, आरोपी को तलाश रही पुलिस
डॉक्टर ने शादी से किया था इंकार
आरोपी डॉक्टर के शादी से इंकार करने के बाद पीड़ित महिला डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने जब मामले में जांच की तो महिला डॉक्टर की सभी शिकायतें सही पाई गईं. इस पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी डॉक्टर को मेकाहारा में ड्यूटी करने के बाद निमोरा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटीन किया गया है.
लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म के मामले
प्रदेश में लगातार दुष्कर्म की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. बीते दिनों बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र में एक 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. इसके बाद जब आरोपी सफल नहीं हुए तब नाबालिग पर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया. नाबालिग को इलाज के लिए राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई थी.