छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देवी के दर्शन को गई लकवाग्रस्त महिला के लिए वरदान बनकर आई पूजा, पेश की मिसाल - बमलेश्वरी माता डोंगरगढ़

पूजा ने मां के दर्शन के लिए आई एक लकवाग्रस्त वृद्ध महिला को गोद में उठाकर सीढ़ी चढ़ाई और मां के दर्शन कराए.

महिला आरक्षक पूजा देवांगन

By

Published : Oct 4, 2019, 10:55 AM IST

रायपुर: पूरे देश में नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है. दूर-दूर से लोग देवी के दर्शन के लिए देवी मंदिरों में जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मंदिर डोंगरगढ़ में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां दूर-दूर से लोग मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए आ रहे है, लोगों की भीड़ को देखते हुए यहां पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. इस दौरान एक बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला है.

डोंगरगढ़ में तैनात महिला आरक्षक पूजा देवांगन ने लोगों के लिए मिसाल पेश की है. पूजा ने मां के दर्शन के लिए आई एक लकवाग्रस्त वृद्ध महिला को गोद में उठाकर सीढ़ी चढ़ाई और मां के दर्शन कराए. महिला आरक्षक के इस जज़्बे को सोशल मीडिया में जमकर सराहा जा रहा है.

इन्द्रधनुष पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की है. डीजीपी ने पूजा को इन्द्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details