रायपुर: कोरोना वायरस के अप्रैल के आखिरी सप्ताह और मई के शुरुआती समय में ज्यादा मरीज मिलने की संभावना है. यह आशंका स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जाहिर की है.
'अप्रैल के आखिरी और मई के शुरुआती हफ्ते में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका' - chhattisgarh corona news positive
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि है कोरोना को लेकर प्रदेश में अच्छी खबर थी कि जितने मरीज आए थे, उसमें लगभग 90 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए थे, लेकिन आने वाले समय भविष्य की चिंता थी. ये बात सही है कि कटघोरा से सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उसमें पांच पुरूष और दो महिला हैं.
लक्षण दिखने पर डरें नहीं, अस्पताल जाएं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आप डर-भय मन में मत पालिये. अगर आप कहीं बाहर गए थे किसी के संपर्क में आए हैं और आप में किसी तरह के लक्षण दिख रहे हैं, तो जरूर बताइए शासन-प्रशासन आपके साथ है. वहीं उन्होंने इस दौरान कोरोना के कम्यूनिटि लेवल पर फैलने की आशंका भी जताई. उन्होंने कहा कि 'हमें बड़ी चिंता अप्रैल के अंतिम सप्ताह ओर मई की शुरुआत की है, क्योंकि उन दिनों मरीज़ बढ़ने की संभावना ज्यादा है. इससे पहले सिंहदेव ने कोरोना के बढ़ने की आशंका को लेकर लॉक डाउन 14 दिन ओर बढ़ाने की मांग भी की थी.