छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'अप्रैल के आखिरी और मई के शुरुआती हफ्ते में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका' - chhattisgarh corona news positive

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि है कोरोना को लेकर प्रदेश में अच्छी खबर थी कि जितने मरीज आए थे, उसमें लगभग 90 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए थे, लेकिन आने वाले समय भविष्य की चिंता थी. ये बात सही है कि कटघोरा से सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उसमें पांच पुरूष और दो महिला हैं.

Fears of corona infection spreading in late April and early May says health minister
टीएस सिंहदेव स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Apr 9, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 9:49 AM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के अप्रैल के आखिरी सप्ताह और मई के शुरुआती समय में ज्यादा मरीज मिलने की संभावना है. यह आशंका स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जाहिर की है.

अप्रैल के आखिरी और मई के शुरुआती सप्ताह में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका
टीएस सिंहदेव ने कहा कि है कोरोना को लेकर प्रदेश में अच्छी खबर थी कि जितने मरीज आए थे, उसमें लगभग 90 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए थे, लेकिन हमें भविष्य की चिंता थी. ये बात सही है कि कटघोरा से सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उसमें पांच पुरूष और दो महिला हैं. आगे भी ऐसे जांच करते रहना और लोगों तक पहुंचना पड़ेगा. उन्होंने लोगों से आग्रह है कि अपनी पहचान न छिपाएं, आप जितनी जल्दी बताएंगे, उतनी जल्दी ही आप अस्पताल पहुंचेंगे और दूसरों को इफैक्ट करने से रोक पाएंगे. ये आपके लिए, परिवार के लिए और समाज के लिए अच्छा होगा.

लक्षण दिखने पर डरें नहीं, अस्पताल जाएं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आप डर-भय मन में मत पालिये. अगर आप कहीं बाहर गए थे किसी के संपर्क में आए हैं और आप में किसी तरह के लक्षण दिख रहे हैं, तो जरूर बताइए शासन-प्रशासन आपके साथ है. वहीं उन्होंने इस दौरान कोरोना के कम्यूनिटि लेवल पर फैलने की आशंका भी जताई. उन्होंने कहा कि 'हमें बड़ी चिंता अप्रैल के अंतिम सप्ताह ओर मई की शुरुआत की है, क्योंकि उन दिनों मरीज़ बढ़ने की संभावना ज्यादा है. इससे पहले सिंहदेव ने कोरोना के बढ़ने की आशंका को लेकर लॉक डाउन 14 दिन ओर बढ़ाने की मांग भी की थी.

Last Updated : Apr 11, 2020, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details