रायपुर: रायपुर मंडल के रेलवे अमले को वैगन रिपेयर शॉप के साथ ही अन्य स्थानों पर ड्रोन हमले का डर सता रहा है. रेलवे सुरक्षा बल ने इसे लेकर स्थानीय पुलिस से मदद मांगी है, रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि वाइटल इंस्टॉलेशन ऐसा क्षेत्र है जहां किसी तरह के हमले से जान माल के अधिक नुकसान होने की आशंका है. ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता किया जाए. रेलवे का पूरा अमला सतर्क हो गया है और खमतराई थाना को पत्र लिखकर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के लिए मदद मांगी हैं.
ड्रोन हमले के डर से रायपुर रेल मंडल ने स्थानीय पुलिस से मांगी मदद - raipur updated news
ड्रोन के माध्यम से रेलवे के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर क्षति पहुंचाए जाने की जानकारी है ऐसे में ड्रोन से हमले की आशंका को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने इसे लेकर स्थानीय पुलिस से मदद मांगी है
रायपुर रेल मंडल ने स्थानीय पुलिस से मांगी मदद
आरपीएफ ने लिखा पुलिस को पत्र
ड्रोन के माध्यम से रेलवे के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर क्षति पहुंचाए जाने की जानकारी है ऐसे में ड्रोन से हमले की आशंका को देखते हुए आरपीएफ अपने स्थानीय पुलिस मदद की गुहार लगाई है. आरपीएफ ने पत्र में कहा है कि रेलवे की वैगन रिपेयर शॉप जनरल स्टोर एक्सचेंज यार्ड के इलाकों में हमला हो सकता है. इन क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने की घटना पर नियंत्रण के साथ रेलवे इन इलाकों को नो फ्लाई जोन बनाने की तैयारी में है.