रायपुर : राजधानी के राजेन्द्र नगर अमलीडीह इलाके में एक युवक ने अपने ही तीन बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने तीनों बच्चों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
राजधानी में हैवान बना बाप, तीन मासूम बच्चों पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
'मानसिक रूप से बीमार है आरोपी'
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि, 'युवक मानसिक रूप से बीमार है और शराब पीने का आदि है. घर में चल रहे झगड़े के कारण अक्सर वह अपने बच्चों को मारा करता था'.
पढ़ें :शर्मनाक: बेटी के बलात्कारी को बचाने के लिए पत्नी को उतारा मौत के घाट
4 दिन से चाकू लेकर घूम रहा था आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी घटना के वक्त शराब के नशे में था और बीते 4 दिनों से चाकू लेकर घूम रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.