छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में टीएस सिंहदेव का उपवास आज - टीएस सिंहदेव

किसान आंदोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव उपवास पर रहेंगे. मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी.

fasting-of-minister-ts-singhdev-in-support-of-farmers-movement
किसान आंदोलन के समर्थन में टीएस सिंहदेव का उपवास

By

Published : Dec 23, 2020, 1:53 PM IST

रायपुर: किसान आंदोलन के समर्थन छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव उपवास पर रहेंगे. मंत्री टीएस सिंह देव ने इस संबंध में 21 दिसंबर को ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर उपवास पर रहने का ऐलान किया. आज फिर से मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट के जरिए लिखा है कि किसान हमारे देश की आत्मा हैं. अन्नदाताओं को न्याय मिलना चाहिए, हम हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े हैं.

इसके पहले 21 दिसंबर को मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा था कि हमारे अन्नदाताओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ वे आंदोलन के समर्थन में 23 दिसंबर को एक दिन के उपवास पर बैठेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि जो हाथ में अन्न देते हैं, उनको मोदी सरकार ने ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है. हम सभी को किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.

बघेल सरकार लगातार किसानों के समर्थन में

भूपेश सरकार ने लगातार किसानों के आंदोलनों को समर्थन दिया है. यही नहीं जब भी किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ को बंद रखने का पूरा प्रयास भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details