रायपुर: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आंनद समाज वाचनालय के पास एक दिवसीय निर्जला उपवास और सभा का आयोजन किया जा रहा है. महात्मा गांधी के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सांकेतिक व्रत सभा का आयोजन किया गया है.
आयोजनकर्ता पंडित अरुणेश शर्मा ने बताया कि 'महात्मा गांधी का व्यक्तित्व गैर राजनीतिक व्यक्तिव है. गांधी शिखर स्वतंत्रता आंदोलनकर्ता रहे हैं. उनका व्यक्तित्व समाज को जोड़ने वाला था'.