छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: बच्चों ने कुछ इस तरह दिखाई आदिवासी सभ्यता की झलक, Fashion show में किया धमाल - स्टूडेंट

मैट्स विश्वविद्यालय के फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी विभाग में फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने खूबसूरती से अपनी प्रस्तूती दी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 4, 2019, 12:28 PM IST

रायपुर: मैट्स विश्वविद्यालय के मैक्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी विभाग में शनिवार को फैशन शो 2019 का आयोजन किया गया. इस दौरान विभाग के स्टूडेंट्स ने अपने फैशन सेंस की प्रस्तुति दी और कोसा के परिधानों में प्रदेश की आदिवासी सभ्यता और जंगलों की खूबसूरती भी दिखाई.

बच्चों ने कुछ इस तरह दिखाई आदिवासी सभ्यता की झलक

फैशन शो के दौरान स्टूडेंट्स के परिधानों लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. स्टूडेंट ने कोसा के फैब्रिक से अपनी क्रिएटिविटी दिखाई.

फेरी थीम पर दिव्यांग छात्रों का वॉक
फैशन शो के दौरान दिव्यांग बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा और खूबसूरती से सबका दिल जीता. इसके लिए स्टूडेंट्स ने फेरी (fairy) थीम पर ड्रेस डिजाइन किया था. स्टूडेंट्स ने व्हाइट मिरर थीम पर भी बेहतरीन काम किया. गोल्ड मेडल थीम पर स्टूडेंट्स ने बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति दी.

दुल्हनों ने जीता सबका दिल
फैशन शो में ब्राइडल राउंड सबसे ज्यादा आकर्षक रहा. इस राउंड ने सभी का दिल जीता. इसमें प्रतिभागियों ने कई क्षेत्रों की दुल्हनों को एक ही मंच पर प्रस्तुत किया. इस राउंड को ब्यूटी ब्राइड थीम पर आयोजित किया गया था. इसके तहत स्टूडेंट्स ने ड्रेस के साथ-साथ गहनों पर भी बहुत काम किया था. गहनों और दुल्हन की वेशभूषा में सजी लड़कियां बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. इस क्रिएटिविटी को हर किसी ने सराहा इसके साथ अन्य थीम पर भी स्टूडेंट्स ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया.

इस कार्यक्रम में शामिल हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने इस कार्यक्रम की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह बेहद ही अच्छा कार्यक्रम था. बच्चों ने अपनी रचनात्मक कला का बेहद ही खूबसूरत तरीके से परिचय दिया. डीजीपी ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ का यह फैशन शो बहुत ही प्रोफेशनल लग रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details