रायपुर/आरंग: रविवार की रात महानदी पार करके आरंग क्षेत्र में पहुंचे 2 हाथी वापस महासमुंद क्षेत्र के बड़गांव लौट गए हैं. वन विभाग के अनुसार दोनों हाथी रात में महानदी पार करके आरंग से मात्र 5 किलोमीटर दूर स्थित राटाकाट पहुंच गए थे, जहां दोनों हाथियों ने खेतों और बाड़ियों में घुसकर फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था.
पढ़ें-प्रदेश में अब केवल एक जिला रेड जोन में, सीएम ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी