छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरंग पहुंचे हाथी वापस लौटे महासमुंद, फसल नुकसान का मिलेगा मुआवजा

रविवार की रात को दो हाथी महानदी पार करके आरंग पहुचंने के बाद वापस महासमुंद लौट गए हैं. आरंग के कई खेतों में दोनों हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया था, जिसका मुआवजा किसानों को सर्वे के बाद दिया जाएगा.

Elephant arrived
आरंग पहुंचे थे हाथी

By

Published : Apr 20, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 9:35 PM IST

रायपुर/आरंग: रविवार की रात महानदी पार करके आरंग क्षेत्र में पहुंचे 2 हाथी वापस महासमुंद क्षेत्र के बड़गांव लौट गए हैं. वन विभाग के अनुसार दोनों हाथी रात में महानदी पार करके आरंग से मात्र 5 किलोमीटर दूर स्थित राटाकाट पहुंच गए थे, जहां दोनों हाथियों ने खेतों और बाड़ियों में घुसकर फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था.

महासमुंद वापस लौटे हाथी

पढ़ें-प्रदेश में अब केवल एक जिला रेड जोन में, सीएम ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी

हाथियों के वापस लौट जाने से ग्रामवासी और वन विभाग ने राहत की सांस ली है. इधर प्रशासन फसलों के नुकसान का आकलन कर रही है.

किसानों को मिलेगा मुआवजा

आरंग SDM विनायक शर्मा ने बताया कि आरंग क्षेत्र में आए हाथियों ने किसानों की फसल को जो क्षति पहुंचाई है, उसका सर्वे पटवारियों के माध्यम से कराया जा रहा है. सर्वे पूरा होते ही मुआवजे के लिए प्रकरण बनाकर वन विभाग को भेजा जाएगा.

Last Updated : Apr 20, 2020, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details