रायपुर: देशभर में कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का देशभर के किसानों ने विरोध किया. राजधानी में भी तमाम किसान संगठनों ने थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया.
छत्तीसगढ़ किसान मजदूर संघ ने बूढ़ा तालाब में कृषि कानून का विरोध किया. किसानों ने 11 बजे से लेकर 12 बजे तक शो के दौरान थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि दिल्ली में 1 महीने से ज्यादा समय से लाखों किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं. ताकि वे विरोध दर्ज करा सकें. प्रधानमंत्री की मन की बात अब प्रासंगिक नहीं रही. देश को अब उनकी जरूरत नहीं है. देश को जरूरत है कि कृषि कानून को वापस लिया जाए.