रायपुर :राजधानी में प्रदेशभर के किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभिनंदन में विशाल रैली निकाली. इस रैली में प्रदेशभर के सभी किसानों ने हिस्सा लिया. ये रैली साइंस कॉलेज मैदान से होते हुए इंडोर स्टेडियम तक निकाली गई. साथ ही किसान संघ की ओर से इंडोर स्टेडियम में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया.
किसान संघ के कार्यकर्ता मणिशंकर पांडे ने बताया कि बिलासपुर संभाग के लगभग 6000 किसानों ने इस रैली में भाग लिया है. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र सरकार के मना करने के बावजूद भी भूपेश सरकार ने 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की बात कही है इसे लेकर किसान काफी खुश हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभिनंदन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.