रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से वित्त वर्ष 2020-2021 का बजट पेश किया गया है. इस बजट में कई घोषणाएं हुई हैं और इन घोषणाओं को लेकर किसानों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.
छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर किसानों की राय - 80 प्रतिशत लोग खेती पर आधारित
छत्तीसगढ़ बजट को लेकर किसानों से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली है. उनका मानना है कि किसानों को 50 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिलना चाहिए था.
किसानों की प्रतिक्रिया
उनका कहना है कि 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 5 हजार 300 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है. जिसका किसानों ने स्वागत किया है, लेकिन कई ऐसी घोषणाएं हैं जो, किसानों के लिए नहीं की गई है'.
किसानों का यह भी कहना है कि 'छत्तीसगढ़ कृषि आधारित प्रदेश है. जहां पर 80 प्रतिशत लोग खेती पर आधारित हैं. यहां के किसानों को पिछले 2 सालों से बोनस की राशि का भी भुगतान सरकार के की ओर से नहीं किया गया है, जिसके कारण किसानों में नाराजगी भी देखने को मिली है'.