छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में किसानों ने जलाई प्रतियां - छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ का रायपुर प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसान संगठनों के पदाधिकारी और किसानों ने धरना दिया. उन्होंने क्रमिक भूख हड़ताल कर अपना विरोध जताया है.

farmers protested against agriculture law in raipur
किसान

By

Published : Jan 13, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 7:10 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कृषि कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप करने वाले इस फैसले को लेकर किसान संगठनों में जमकर नाराजगी है. छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले रायपुर में लंबे समय से केंद्र के इस कानून को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है. लगातार किसान संगठनों के पदाधिकारी और किसान धरना देकर क्रमिक भूख हड़ताल कर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने कृषि कानून की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया है.

किसानों ने जलाई प्रतियां

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के कई सदस्य दिल्ली में भी आंदोलन में शामिल हुए हैं. ऐसे में आंदोलन को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाए जा रहे कमेटी को लेकर भी किसानों ने नाराजगी जताई है. छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्य डॉ संकेत ठाकुर ने आपत्ति जताई है.

पढ़ें : बीजेपी के लोग बेशर्म, जिम्मेदारी से बचने कर रहे प्रदर्शन: मंत्री लखमा

'विश्वसनीयता नजर नहीं आ रही'

उन्होंने कहा कि सरकार उनकी है सुप्रीम कोर्ट भी उनके ही दबाव में आकर यह फैसला सुना रहा है. ऐसे में आने वाले समय में भी बनाई जा रही कमेटी को लेकर किसी तरह की कोई विश्वसनीयता नजर नहीं आ रही है. आने वाले समय में किसान लगातार इसे लेकर आंदोलन करेंगे. जब तक सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Jan 13, 2021, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details