छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों का केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल, कृषि कानून को वापस लेने की मांग - छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन किया

केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है.

Kisan Morcha demonstrated in Raipur
किसानों का केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल

By

Published : Feb 23, 2021, 9:28 PM IST

रायपुरः मंगलवार को छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने तीन कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है. इस बाबत प्रदर्शनकारी किसानों ने सीएम भूपेश बघेल और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

किसानों का केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल


छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन
रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने कानून वापसी को लेकर प्रदर्शन किया.किसानों का कहना है कि यह कानून उन पर जबरन थोपा गया है. इस कानून से किसान गुलाम हो जाएगा. किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार से तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग की है.

-दुर्ग: किसान नहीं रोक सके ट्रेन, रेलवे स्टेशन के बाहर प्रशासन ने लगाया पहरा

सरकार पर किसान विरोधी होने का लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने भाजपा और कांग्रेस को किसान विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों का शोषण कर रही है. दोनों ही सरकार लुटेरी है. किसान मोर्चा ने विधानसभा सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कृषि कानून की वापसी के लिए धरना और प्रदर्शन करने की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details