रायपुर: छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के नेतृत्व में शुक्रवार को 25 किसान संगठनों ने कृषि कानून के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की है. राजधानी के आजाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शनकारियों ने गांधी जी और शास्त्री जी को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए किसान सत्याग्रह की शुरुआत की. इस मौके पर किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस कानून के विरोध में अपने विचार व्यक्त करते हुए, इस बिल को वापस लेने की मांग की है. किसान नेताओं ने कहा है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसानों, मजदूरों, बेरोजगार युवाओं के अधिकारों के पक्ष में खड़े होकर, इस व्यवस्था के खिलाफ संगठन और आंदोलन को मजबूत करने की जरूरत है.
कोकीन की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, नशे के और सौदागरों की तलाश में जुटी पुलिस