कोंडागांव:जैविक पद्धति से कृषि के लिए देशभर में अपना नाम बना चुके 'मां दंतेश्वरी हर्बल समूह' ने देश की आजादी के 74 साल पूरे होने पर 74 हजार औषधीय पौधे रोपे हैं. इसके साथ ही ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन देने वाले पीपल, बरगद, पाकर आदि के पौधे भी लगाए गए हैं. यह पौधरोपण ग्राम पंचायत चिखलपुटी, कनेरा रोड कोंडागांव, मसोरा, राजनगर ,कामेन्दरी, चपका, परपा, घोड़ागांव गांव में किया गया.
मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के संस्थापक डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने इस दौरान औषधीय पौधों की अहमियत के बारे में बताते हुए संस्था से जुड़े लोगों को संदेश दिया कि इन पौधों को पूरी तरह सुरक्षित रखें और देखभाल करें. जिससे ये पूरी तरीके से विकसित हो सकें और इनका लाभ आम लोगों को मिल सके.