रायपुर: कोरोना महामारी के दौर में हर व्यक्ति अपनी इम्युनिटी और अच्छे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के भी प्रगतिशील किसान अब सुपर फूड और हाई न्यूट्रीशियन फूड की खेती की ओर बढ़ रहे हैं. रायपुर से लगे लिंगाडीह गांव में किसान ने अपने 25 से 30 एकड़ खेत में मखाना की खेती शुरू कर दी है. धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में मखाना की खेती (fox nuts farming) से किसानों को बेहद फायदा हो रहा है. मखाना, हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. डॉक्टरों का भी मानना है कि विटामिन और फाइबर से भरपूर मखाने का सेवन न केवल इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कारगर होता है, बल्कि हमारे शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने में भी मदद करता है.
कोरोना काल में जिस तरह से लोग अब अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हुए हैं, इसके चलते सुपरफूड और स्वास्थ्य से भरपूर चीजों की डिमांड भी खूब बढ़ी है. यही वजह है कि अब छत्तीसगढ़ के किसान भी इन सुपर न्यूट्रीशिंयस फूड से भरपूर चीजों की खेती किसानी को लेकर आगे बढे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे लिंगाडीह गांव में एक प्रगतिशील किसान ने 25 से 30 एकड़ खेत में मखाना की खेती कर रखी है. छत्तीसगढ़ में एकमात्र किसान गजेंद्र चंद्राकर हैं जो इतनी बड़ी जगह पर मखाने की खेती (Makhana Farming) कर रहे हैं. वो न केवल खुद खेती कर रहे हैं, बल्कि आसपास के जिलों के भी किसानों को मखाने की खेती करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. वे बताते हैं कि धान की खेती करने वाले किसानों की आय में दोगुनी वृद्धि करने के लिए मखाना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. कोरोनाकाल में वैसे भी सुपरफूड मखाना की विश्व स्तर पर मांग बढ़ी है. औषधीय गुणों से भरपूर मखाना इम्युनिटी बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि कुपोषण दूर करने के लिए भी सबसे कारगर माना जाता है.
धान के मुकाबले डिमांड ज्यादा
प्रगतिशील किसान गजेंद्र चंद्राकर बताते हैं कि वैकल्पिक खेती के लिए छत्तीसगढ़ में बहुत से काम यहां चल रहे हैं. हाइटेक हॉर्टिकल्चर पर भी काम चल रहा है. धान के बाद यानी जहां 6 महीने से 8 महीने तक नमी रहती है, ऐसे में कोई प्रॉफिटेबल क्रॉप सब्सीट्यूट के रूप में अल्टरनेटिव फार्मिंग के रूप में नहीं उपजाया जा रहा था. आप देखेंगे कि यहां पर 25 से 30 एकड़ वॉटर एरिया में मखाना की खेती (fox nuts farming in water area) की जा रही है. ये फसल न्यूट्रिशन रिच फूड है. इसकी विश्व स्तर पर काफी अच्छी मांग है. सबसे बड़ी बात है कि धान के मुकाबले इसको न तो ज्यादा बारिश से नुकसान है और न ही जानवरों से. क्योंकि ये पानी के भीतर तालाबनुमा पोखर में होता है.
इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर
कोरोना के दौर में इम्युनिटी बूस्ट अप (Immunity boost during corona pedamic) के लिए लोग जिस तरह का ड्राई फ्रूट्स और अन्य चीजों को लेकर पैसा खर्च कर रहे हैं, ऐसे में मखाना एक बेहतर विकल्प है. इसके बहुत सारे मेडिसिनल उपयोग भी हैं. डायबिटीज के लिए भी काफी फायदेमंद है. जो हार्ट पेशेंट के लिए भी काफी अच्छा होता है. इसमें कैल्शियम है, मैग्निशियम है, आयरन है, जिंक है. मखाना को सुपर फूड की कैटेगरी में रखा गया है.
कोरोना काल में रायपुर के लोगों ने सॉफ्ट ड्रिंक के बजाय फ्रूट जूस को चुना, बढ़ी मांग