रायपुर:अभनपुर के पास केमिकल फैक्ट्री के कारण झांकी गांव के सैकड़ों एकड़ खेत बंजर हो गए हैं. जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने अभनपुर तहसील कार्यालय में इसकी शिकायत की है, लेकिन किसानों की शिकायत पर अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
किसानों की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित किसान बृजमोहन कुर्रे ने बताया कि उनका गांव में ही खेत है, जहां वे खेती-किसानी करते थे. लेकिन बीते कुछ साल पहले उनके खेत के पास केमिकल फैक्ट्री लगाया गया है. जिसका केमिकल युक्त पानी खेत में आने से फसल पर असर पड़ रहा है. 2007 से खेत में केमिकल फैक्ट्री से आने वाले पानी के कारण जमीन बंजर हो चुका है. जहां अब पैदावार नहीं हो रहा है. ऐसे में उनके सामने अब रोजी-रटी का संकट आ गया है.