छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कैमिकल युक्त पानी से बंजर हो रहे खेत, किसानों ने लगाई मदद की गुहार - raipur latest news

रासपुर के पास अभनपुर में केमिकल फैक्ट्री के कारण सैकड़ों खेत बंजर हो गए हैं. जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के मदद के लिए जिम्मेदारों से गुहार लगाई है.

केमिकल फैक्ट्री के केमिकल युक्त पानी से खेत हुए बंजर

By

Published : Nov 21, 2019, 9:08 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 2:13 PM IST

रायपुर:अभनपुर के पास केमिकल फैक्ट्री के कारण झांकी गांव के सैकड़ों एकड़ खेत बंजर हो गए हैं. जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने अभनपुर तहसील कार्यालय में इसकी शिकायत की है, लेकिन किसानों की शिकायत पर अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

किसानों ने लगाई मदद की गुहार

किसानों की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई

पीड़ित किसान बृजमोहन कुर्रे ने बताया कि उनका गांव में ही खेत है, जहां वे खेती-किसानी करते थे. लेकिन बीते कुछ साल पहले उनके खेत के पास केमिकल फैक्ट्री लगाया गया है. जिसका केमिकल युक्त पानी खेत में आने से फसल पर असर पड़ रहा है. 2007 से खेत में केमिकल फैक्ट्री से आने वाले पानी के कारण जमीन बंजर हो चुका है. जहां अब पैदावार नहीं हो रहा है. ऐसे में उनके सामने अब रोजी-रटी का संकट आ गया है.

किसानों बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने राजस्व विभाग से की थी. जिसपर अभी तक जांच नहीं किया गया है. जिसके कारण किसान काफी परेशान हैं. वहीं गांव के सरपंच ने बताया कि इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई अधिकारी ध्यान नही दें रहे हैं.

इस संबंध में अभनपुर SDM सूरज साहू का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है, जिस पर टीम गठित करके जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े: बिलासपुर: बेजा कब्जा पर प्रशासन की कार्रवाई, अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

अब देखना यह है कि अधिकारी इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करते है.

Last Updated : Nov 22, 2019, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details