छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: लॉकडाउन में पैरावट जला रहे किसान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

रायपुर के अभनपुर विधानसभा के लिंगाडीह, अकोलिखुर्द, अकोलिकला और आसपास गांव में किसान खेतों में सफाई करने के साथ पैरा भी जला रहे थे.

Farmer killed animal by setting fire in raipur
किसान ने खेतों में आग लगाने से जीवजंतु की मौत

By

Published : May 3, 2020, 11:41 PM IST

Updated : May 4, 2020, 1:56 AM IST

रायपुर:एक ओर जहां देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. वहीं इसके कारण लॉकडाउन और 144 धारा लागू है. वहीं अभनपुर विधानसभा के ग्राम लिंगाडीह, अकोलिखुर्द, अकोलिकला और आसपास गांव में किसान खेतों में सफाई करने के साथ पैरा भी जला रहे हैं.

किसान खेतों में आग लगाते दिख रहे थे. इस पर प्रशासन के नियम बनाए हैं. लेकिन गांव में किसान इसे नहीं मान रहे हैं और लगातार खेतों में रखी पैरावट को जला रहे हैं. रायपुर के अभनपुर विधानसभा के लिंगाडीह, अकोलिखुर्द, अकोलिकला और आसपास गांव में किसान खेतों में सफाई करने के साथ पैरा जलाते मिले.

वहीं ये भी देखने को मिल रहा है कि प्रशासन इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है.

Last Updated : May 4, 2020, 1:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details