छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

one year of farmers movement: किसानों के आंदोलन के एक साल पूरे होने पर रायपुर में ट्रैक्टर रैली

किसान आंदोलन के 1 साल पूरे (one year of farmers movement) होने पर हजारों कृषक इनडोर स्टेडियम पहुंचे. अब एमएसपी पर गारंटी कानून (Guarantee Act on MSP) बनाने की मांग किसान मोदी सरकार से कर रहे हैं.

farmer Tractor Rally in Raipur
किसान रैली

By

Published : Nov 26, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 6:06 PM IST

रायपुर:किसान आंदोलन के एक साल पूरे (one year of farmers movement) हो गए हैं. मोदी सरकार की तरफ से तीन कृषि कानून वापस ( Three Agricultural laws back) लेने की घोषणा के बाद अब एमएसपी गारंटी कानून की मांग (Demand for MSP guarantee law) उठने लगी है. इस कड़ी में देश सहित छत्तीसगढ़ के किसानों ने रायपुर में एक विशाल ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally in Raipur) और जनसभा का आयोजन किया है. इस दौरान किसान अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:गौरेला पेंड्रा मरवाही के गुरुकुल विद्यालय के छात्र अव्यवस्था की शिकायत लेकर कलेक्टर से मिले

किसान प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौपेंगे ज्ञापन

प्रदेश भर के किसान ट्रैक्टर रैली के जरिए आज रायपुर पहुंचे. रायपुर पहुंचने के बाद यह सभी किसान पैदल मार्च (Farmers March) करते हुए इनडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) पहुंचे है. यहां कुछ देर में एक विशाल आमसभा की गई. इसके बाद प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

'नहीं होती 700 किसानों की मौत'

वहीं किसान संगठनों का कहना है कि जून 2020 में मोदी सरकार ने किसानों के हितों को नजरअंदाज करते हुए कृषि कानून पास किया था. इस आंदोलन में करीब 700 किसानों की मौत हो गई. उसके बाद मोदी सरकार की नींद खुली और उसने गुरुपर्व के मौके पर इस कानून को वापस लिया.

किसानों का कहना था कि, जिस कानून को उन्होंने गैर संवैधानिक तरीके से हमारे ऊपर थोपा था. जिसके खिलाफ अध्यादेश लाए जाने के समय से ही देश के किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. उसके खिलाफ किसानों की आवाज को मोदी सरकार ने अनसुना किया. अध्यादेश लाए जाने के समय विरोध होने पर इस कानून को वापस ले लिया गया होता, तो अब तक करीब 700 किसानों की मौत नहीं होती.

Last Updated : Nov 26, 2021, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details