रायपुर:किसान आंदोलन के 1 साल (One Year of farmers movement) पूरे हो गए हैं. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के किसानों की तरफ से रायपुर में 26 नवंबर शुक्रवार को एक विशाल ट्रैक्टर रैली (Farmer tractor rally ) और जनसभा का आयोजन किया गया है. इस दौरान किसान अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे
यह भी पढ़ें:nagar sarkar : अब तक कांग्रेस का पलड़ा भारी, जानिये नगर सरकार चुनाव 2021 में क्या होंगे जीत के समीकरण
MSP गारंटी कानून की उठने लगी मांग
तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद अब एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee Act) की मांग उठने लगी है. किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर छत्तीसगढ़ के किसान राजधानी रायपुर में 26 नवंबर को ट्रेक्टर रैली (tractor rally ) निकालेंगे और जनसभा करेंगे. इसके लिए गरियाबंद जिले के मैनपुर के किसान बड़ी संख्या में 25 नवंबर को रायपुर पहुंच गए हैं.
समय से कानून वापस होते तो नहीं होती 700 किसानों की मौत- किसान संगठन
किसान संगठनों (Farmer's Organizations) का कहना है कि जून 2020 में मोदी सरकार ने किसानों के हितों को नजरअंदाज करते हुए कृषि कानून पास किया था. इस आंदोलन में करीब 700 किसानों की मौत हो गई. उसके बाद मोदी सरकार की नींद खुली और उसने गुरुपर्व के मौके पर इस कानून को वापस लिया. जिस कानून को उन्होंने गैर संवैधानिक तरीके से हमारे ऊपर थोपा था. जिसके खिलाफ अध्यादेश लाए जाने के समय से ही देश के किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. उसके खिलाफ किसानों की आवाज को मोदी सरकार ने अनसुना किया. अध्यादेश लाए जाने के समय विरोध होने पर यदि इस कानून को वापस ले लिया गया होता, तो अब तक करीब 700 किसानों की मौत नहीं होती.
रायपुर में ट्रैक्टर रैली
'तीन कृषि कानून वापस हुआ है, एमएसपी की कानूनी गारंटी चाहिए' नारे के साथ किसान अपनी आवाज बुलंद करेंगे. प्रदेश भर के किसान रायपुर में ट्रैक्टर रैली करेंगे.