रायपुर: धरसीवां इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. देवरी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बैलगाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में किसान पति-पत्नी और 2 बैलों की मौत हो गई. हादसा रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर देवरी नाले के पास हुआ है.
दरअसल किसुन साहू और उसकी पत्नी सबाबा बाई साहू बैलगाड़ी से धान का पैरा लेने खेत जा रहे थे. इसी दौरान रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 2 बैल और किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं किसान की पत्नी ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. सीधी टक्कर होने से बैलगाड़ी की सामने की लकड़ी ट्रक के रेडियेटर में घुस गई. ट्रक चालक हादसे के बाद से फरार है.
पढ़ें: Special: इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण परियोजना में छत्तीसगढ़ के जानकार किए गए शामिल