रायपुर:राजधानी में एक किसान परिवार बाजार में सब्जियां बेचने के साथ ही, ग्राहकों को फ्री में कपड़े की थैलियां भी देता है.
रायपुर में एक ऐसा किसान परिवार है, जो अपने खेत में सब्जियां उगाकर शहर में बेचने आता है और इस बात का ध्यान भी रखता है कि सब्जियां लेने आए लोग अपने साथ प्लास्टिक की थैलियां तो नहीं ला रहे हैं. अगर कोई खाली हाथ सब्जी लेने आता है और सब्जी लेने के बाद अगर प्लास्टिक की थैलियां मांगता है तो, सब्जी वाला कपड़े के थैले में सब्जी डालकर देता है और कहता है की अगली बार जब आप सब्जी लेने आएं तो थैली घर ही लाएं.