छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान परिवार ने चलाई अनोखी मुहिम, पालीथिन को बंद कराने फ्री में दे रहे कपड़े के थैले - रायपुर न्यूज

15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में देश के लोगों से पॉलीथिन इस्तेमाल न करने की अपील से प्रभावित होकर किसान प्लास्टिक बैन करने की मुहिम चला रहे हैं.

फ्री में दे रहे कपड़े के थैले

By

Published : Sep 14, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 4:18 PM IST

रायपुर:राजधानी में एक किसान परिवार बाजार में सब्जियां बेचने के साथ ही, ग्राहकों को फ्री में कपड़े की थैलियां भी देता है.

किसान परिवार ने चलाई अनोखी मुहिम

रायपुर में एक ऐसा किसान परिवार है, जो अपने खेत में सब्जियां उगाकर शहर में बेचने आता है और इस बात का ध्यान भी रखता है कि सब्जियां लेने आए लोग अपने साथ प्लास्टिक की थैलियां तो नहीं ला रहे हैं. अगर कोई खाली हाथ सब्जी लेने आता है और सब्जी लेने के बाद अगर प्लास्टिक की थैलियां मांगता है तो, सब्जी वाला कपड़े के थैले में सब्जी डालकर देता है और कहता है की अगली बार जब आप सब्जी लेने आएं तो थैली घर ही लाएं.

पढ़ें - रायपुर में रेलवे खोलेगा 100 बिस्तर का अस्पताल

फ्री में थैले बांटने से होता है नुकसान
सब्जी वाले ने बताया कि 'फ्री में थैला बांटने से उन्हें कुछ नुकसान तो पहुंचता है, लेकिन एक संतुष्टि जरूर मिल जाती है कि लोग इससे प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने का महत्व समझेंगे और दूसरों को भी यह सीख देंगे कि, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग कर पर्यावरण को सुरक्षित रखें.'

Last Updated : Sep 15, 2019, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details