रायपुर :नवा रायपुर में आंदोलन के दौरान किसान की मौत मामले में अब दंडाधिकारी जांच शुरू हो गई (Nava Raipur Farmer death case magistrate inquiry begins) है. 11 मार्च को नवा रायपुर में एनआरडीए भवन के पास आंदोलनरत किसानों के साथ मौजूद किसान सियाराम पटेल की मौत हुई थी. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने किसान की मौत मामले में दण्डाधिकारी जांच शुरू करने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एन.आर. साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.
कलेक्टोरेट के कमरा नम्बर 17 में लिये जाएंगे बयान
किसान की आकस्मिक मौत के संबंध में गवाहों के साक्ष्य, बयान और दस्तावेज रायपुर कलेक्टोरेट कार्यालय के कमरा नम्बर 17 में अगले 10 दिनों तक लिए जाएंगे.कलेक्टर सौरभ कुमार ने जांच में सहयोग के लिए संयुक्त कलेक्टर डॉ. सुभाष सिंह राज और डिप्टी कलेक्टर अतुल विश्वकर्मा को सहयोगी अधिकारी भी नियुक्त कर दिया है.