छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर पहुंची किसानों की पदयात्रा, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सदस्य अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पदयात्रा कर रहे हैं. पदयात्रा के रायपुर पहुंचने पर किसानों ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.

किसानों की पदयात्रा रायपुर पहुंची

By

Published : Nov 5, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 8:45 PM IST

रायपुर : अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सदस्य अपनी मांगों को लेकर राजिम से पदयात्रा करते हुए मंगलवार को रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा.

किसानों की पदयात्रा रायपुर पहुंची

किसानों की समस्याओं को राज्यपाल ने गंभीरता से सुना और इसके समाधान पर सहमति जताई.राजिम कृषि उपज मंडी के लगभग 100 किसानों के उपज का भुगतान पिछले 5 महीने से नहीं हुआ है और महासमुंद कृषि उपज मंडी के कई किसानों के लगभग सवा सौ करोड़ रुपए की राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है.

इन मांगों को लेकर किसान कर रहे पदयात्रा

  1. बे-मौसम बारिश से हुई फसल क्षति का तत्काल आकलन कर क्षतिपूर्ति दी जाए.
  2. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के कारण बकाए राशि का भुगतान किया जाए.
  3. एशिया समेत दुनिया के 16 देशों के बीच होने जा रहे क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौता रद्द हो.
  4. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू किया जाए. ताकि किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सके.
  5. मूल्य निर्धारण समिति की बैठकों में किसान संगठन के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए.
  6. किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत सभी किसानों को शीघ्र भुगतान मिले.
  7. सभी प्रकार की खाद्यान्नों का सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जनता के बीच वितरण सुनिश्चित किया जाए.
  8. रोजगार गारंटी योजना के कार्यों को कृषि कार्य और उत्पादन के साथ जोड़ा जाए.
  9. सार्वजनिक उद्यमों संस्थाओं का निजीकरण बंद किया जाए, इससे सार्वजनिक क्षेत्रों में युवाओं के लिए सुरक्षित और स्थाई रोजगार के अवसर खुलेंगे.
  10. क्षेत्रीय समग्र आर्थिक भागीदारी आरसीईपी से भारत को अलग किया जाए.

बता दें कि राजिम की मंडी में कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग की वजह से किसानों का भुगतान रुका हुआ है लिहाजा किसानों ने राजिम मंडी से यह पदयात्रा शुरू की थी.

Last Updated : Nov 5, 2019, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details