इंडिया ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबला, फैंस घंटों लाइन में लगकर ले रहे टिकट, 1 दिसंबर को है मुकाबला - इनडोर स्टेडियम
India Australia T20 match वर्ल्ड कप के फाइनल में भले ही टीम इंडिया कप ना उठा पाई हो.लेकिन क्रिकेट के प्रति फैंस का जुनून जरा भी कम नहीं हुआ है. 4 साल बाद फाइनल में पहुंची टीम इंडिया को कंगारूओं ने जो दर्द दिया है.उसे मिटने में थोड़ा समय लगेगा.लेकिन वर्ल्ड कप के ठीक बाद हो रहे टी 20 टूर्नामेंट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते नजर आ रही है. 5 मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच टीम इंडिया जीत चुकी है.वहीं तीसरा मुकाबला असम के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा.इसके बाद टीम इंडिया रुख करेगी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का.जहां 1 दिसंबर को सीरीज का चौथा मुकाबला होगा.इस मुकाबले के लिए शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. Shaheed veer narayan singh stadium
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने शुरु की टिकट की बिक्री
रायपुर : शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने सामने होंगे. क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखते ही बन रहा है. 45 हजार की क्षमता वाले क्रिकेट स्टेडियम में दर्शक जाने के लिए बेताब है.इसके लिए टिकट की बिक्री शुरु हो चुकी है.मंगलवार की सुबह 7 बजे से क्रिकेट प्रेमी लाइन में लगकर मैच की टिकट खरीद रहे हैं.लेकिन टिकट के लिए फैंस को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.क्योंकि जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए हैं.उन्हें इनडोर स्टेडियम में आकर और अपना आईडी दिखाने के बाद ही टिकट मिल रहा है.साथ ही साथ लोगों का ये भी कहना है कि एक आईडी पर 4 टिकट मिलने की बात कही गई थी.लेकिन यहां ऐसा नहीं है.
11 बजे से शुरु हुई टिकट की बिक्री : क्रिकेट मैच के लिए रायपुर के इंडोर स्टेडियम में काउंटर बनाए गए हैं.जहां क्रिकेट प्रेमियों की लाइन सुबह से ही लगने लगी है. लेकिन काउंटर में काफी बदइंतजामी देखी जा रही है. स्टूडेंट्स के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं. जिसमें गर्ल्स और बॉयज की लाइन लगी है. वहीं एक काउंटर पर ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को प्रिंट दिया जा रहा है.
दूर से आए क्रिकेट प्रेमी हो रहे परेशान :क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि रायपुर के साथ ही प्रदेश के कई जगह से क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद टिकट का प्रिंट आउट लेने के लिए रायपुर आ रहे हैं.जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. वहीं प्रबंधन ने ये भी नहीं बताया कि एक आईडी पर कितनी टिकट मिलेगी.कई लोग लाइन में लगने के बाद प्रिंट आउट और आईडी कार्ड की फोटोकॉपी के लिए भी भटकते दिखे. आपको बता दें कि क्रिकेट मैच के लिए स्टूडेंट टिकट का रेट 1000 रुपए रखा गया है.स्टूडेंट को अपना आधार कार्ड और आई कार्ड की फोटो कॉपी देने के बाद टिकट मिल रही है.
कितनी है टिकट्स की कीमत :छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रदेश अध्यक्ष जुबिन शाह ने बताया कि इनडोर स्टेडियम में 28 नवंबर से 30 नवंबर तक स्टूडेंट को क्रिकेट मैच का टिकट दिया जा रहा है. इसके साथ ही जिन लोगों ने पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कराया है उनको प्रिंट आउट देने का काम शुरू हो गया है. जिसमें स्टूडेंट अपना आईडी कार्ड दिखाकर 1000 रुपये में यह टिकट खरीद सकते हैं.
''स्टूडेंट के लिए 2000 टिकट रखे गए हैं. स्टैंड 1 स्टैंड 2 और स्टैंड 3 की टिकट 2000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की है. सिल्वर गोल्ड प्लैटिनम और कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 10000, 125000, 15000, 25000 रुपये तक की टिकट है. एक अनुमान के मुताबिक अब तक लगभग 22 हज़ार क्रिकेट प्रेमी टिकट बुक कर चुके हैं. रायपुर के इस स्टेडियम की क्षमता लगभग 45000 की है."-जुबिन शाह, प्रदेशाध्यक्ष CSCA
क्रिकेट फैंस के लिए सजी दुकान :राजधानी के इनडोर स्टेडियम में सोमवार की सुबह टिकट काउंटर स्थल पर टी-शर्ट झंडा और टोपी की दुकान भी सज गई है. दुकानदार ने बताया कि वो गुजरात और कोलकाता से माल लेकर आया है. लेकिन माल की बिक्री अभी नहीं हो रही है. उम्मीद है कि मैच वाले दिन टोपी, झंडा और टी शर्ट की बिक्री होगी. टी शर्ट की कीमत 300 रुपये, टोपी की 150 रुपए और झंडे की कीमत 100 रुपए है.