छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पर फिदा हुए जाकिर हुसैन, कहा- वाह रायपुर! - छत्तीसगढ़ में जाकिर हुसैन

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन मंगलवार को छत्तीसगढ़ आए थे. यहां वे एक दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. जाकिर हुसैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ की तारिफ की है.

जाकिर हुसैन
जाकिर हुसैन

By

Published : Dec 18, 2019, 12:25 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 8:08 PM IST

रायपुर: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन मंगलवार को खैरागढ़ के कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की हरियाली और प्रकृति की तारीफ करते हुए कहा कि 'छत्तीसगढ़ बेहद खूबसूरत है, दिल्ली मुंबई में सांस लेना मुश्किल है, रायपुर की हवा में सांस लेने का मन करता है'. छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक छटा की तारीफ करते हुए जाकिर हुसैन ने यहां के लोगों के बारे में कहा कि' यहां का माहौल यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. छत्तीसगढ़ आकर मुझे बहुत अच्छा लगा'

जाकिर हुसैन ने रायपुर की तारीफ की.

उन्होंने रायपुर की खूबसूरती की तारीफ की और कहा कि 'रायपुर नया शहर है ,खूबसूरत शहर है, यहां का खाना-पीना अच्छा है, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, फिर वापस आने की कामना लेकर मैं यहां से जा रहा हूं' जाकिर हुसैन ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि 'इसी तरह यहां उन्नति और प्रगति होती रहे'

मानद उपाधि से किया सम्मानित
खैरागढ़ विश्वविद्यालय की तारीफ करते हुए जाकिर हुसैन ने कहा कि ये यूनिवर्सिटी बहुत पुरानी यूनिवर्सिटी मानी जाती है. कलाकार यहां से सीख कर दुनिया भर में जा रहे हैं. ये यूनिवर्सिटी कलाकारों और आर्टिस्ट लोगों का मायका है. विश्वविद्यालय की तरफ से जाकिर हुसैन को डायरेक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.

Last Updated : Dec 18, 2019, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details