रायपुर: देश-दुनिया में इस समय कोरोना वायरस से लोग डरे हुए हैं. इसी कड़ी में मशहूर कवि मीर अली मीर ने की लोगों के अपील करते हुए कहा इस सम्सया के खिलाफ हमारे डॉक्टर और वैज्ञानिक संघर्ष कर रहे हैं. इस महामारी से जल्द छुटकारा मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए एहतियात कदम से अभी तक कोरोना ने हमारे देश में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा है. जितना कि दूसरे देश में फिलहाल दिख रहा है. अब इस लड़ाई में हम सबकी अहम भूमिका है.
मशहूर कवि मीर अली मीर की अपील: बहुत जरूरी हो तब ही घर से निकलें - कोरोना वायरस न्यूज
मशहूर कवि मीर अली मीर ने ETV भारत के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी हो तब ही घर से निकलें. उन्होंने कहा कि, 'हमें इस महामारी से लड़ना है'.
मशहूर कवि मीर अली मीर ने की लोगों की अपील
उन्होंने ETV भारत के सभी दर्शकों से अपील की है कि कुछ दिन घर पर रहें. बहुत जरूरी न हो तो घर से न निकलें.