छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मशहूर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का 69वां जन्मदिन आज - My name is Joker

मशहूर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की जन्म जयंती है. बॉलीवुड, मुंबई, भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रह रहे उनके लाखों-करोड़ों फैंस आज उन्हें याद कर रहे हैं.

ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

By

Published : Sep 4, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Sep 4, 2021, 7:13 AM IST

रायपुर/मुंबई :मशहूर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की जन्म जयंती है. बॉलीवुड, मुंबई, भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रह रहे उनके लाखों-करोड़ों फैंस आज उन्हें याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी याद में उनके फैंस ने कई पोस्ट भी डाले हैं. रूपहले पर्दे पर साल 1970 में आई फिल्म मेरा नाम जोकर (mera naam joker) में वे पहली बार नजर आए थे. ऋषि साल 1973 में पहली बार 'बॉबी' (Bobby) फिल्म में लीड रोल में नजर आए. यहां से बॉलीवुड में शुरू हुआ उनका सफर पांच दशक से भी लंबा रहा. उनहोंने प्रेम रोग, चांदनी, दामिनी, मुल्क और 102 नॉटऑउट जैसी कई शानादर फिल्मों में काम किया. 13 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई 'द बॉडी' उनकी आखिरी फिल्म थी. 30 अप्रैल 2020 को उनकी मौत हो गई थी.

पंजाब के कपूर परिवार में मुंबई के चेम्बूर में हुआ था जन्म

ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को पंजाब के कपूर परिवार में मुंबई के चेम्बूर में हुआ था. वह विख्यात अभिनेता-फिल्म निर्देशक राज कपूर के पुत्र और अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के पोते थे. उन्होंने कैंपियन स्कूल, मुंबई और मेयो कॉलेज अजमेर में अपने भाइयों के साथ स्कूली शिक्षा ग्रहण की. उनके भाई रणधीर कपूर और राजीव कपूर, मामा प्रेमनाथ और राजेंद्रनाथ व चाचा शशि कपूर और शम्मी कपूर सभी अभिनेता रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2021, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details