छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में कोरोना का इलाज करा रहे इनडोर स्टेडियम में भर्ती मरीजों को अब घर बैठे देख सकेंगे लाइव

रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम के अस्थाई कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को अब उनके परिजन लाइव देख सकते हैं. मरीजों की देखभाल के लिए अस्पताल में 71 कैमरे लगाए गए हैं. जिससे डॉक्टरों के साथ मरीजों के परिजन उन्हें घर बैठे लाइव देख सकते हैं.

indoor covid hospital
इनडोर स्टेडियम कोविड अस्पताल

By

Published : May 9, 2021, 11:23 AM IST

रायपुर:सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर पालिक निगम के बनाए गए अस्थाई कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से घर बैठे देख सकते हैं. महापौर एजाज ढेबर ने इस सुविधा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए यूट्यूब चैनल के लिंक https://youtu.be/7m-bonTykks पर जाकर मोबाइल फोन या लैपटॉप के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो देखने की व्यवस्था रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने की है.

पूरे अस्पताल में लगाए गए हैं 71 कैमरे

अस्थाई कोविड अस्पताल में इस समय 71 कैमरे लगाए गए हैं. जिनके जरिए मरीजों की देखभाल चिकित्सकों की टीम कर रही है. सीसीटीवी की मदद से मरीजों की स्थिति, उनकी आवश्यकताओं के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाओं की जानकारी मिल रही है. डॉक्टर्स की टीम नियंत्रण कक्ष के कैमरे से मिल रहे फुटेज के आधार पर मरीजों से निरंतर संपर्क बनाए रखते हैं. डॉक्टर से संपर्क के लिए हर वार्ड में इंटर कॉम की सुविधा भी दी गई है.

बलौदा बाजार में महज 24 घंटे मिले 728 नए कोरोना मरीज, 10 लोगों की हुई मौत

24 एचडी कैमरे से ली जा रही है फीड

उन्होंने आगे बताया कि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 24 एचडी कैमरे से फीड ली जा रही है. इसके माध्यम से यूट्यूब चैनल के लिंक https://youtu.be/7m-bonTykks पर जाकर परिजन घर बैठे इस अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज को देख सकेंगे. इसके लिए हर 10 सेकेंड में अलग-अलग वार्ड के 4 फ्रेम में लगातार दिखाई देते हैं, जो वार्ड से प्राप्त तस्वीरों को स्क्रीन पर प्रदर्शित करते हैं. इसके अलावा वार्ड चिकित्सकों के कक्ष से निरंतर अपडेटेड तस्वीरें भी लाइव प्राप्त होती है.

24 घंटे हो रही है मरीजों की देखभाल

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम ने मात्र 4 दिनों में इस स्टेडियम को अस्थायी कोविड अस्पताल में बदलकर सभी सुविधाओं से लैस किया है. यहां 360 विस्तार के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन लाइन बेड के अलावा वेंटीलेटर की व्यवस्था भी है. मरीजों को फल, अंडा और भोजन भी निशुल्क दी जा रही है. मरीजों के मनोरंजन की व्यवस्था भी इस अस्थाई कोविड अस्पताल में की गई है. हैदराबाद और राजधानी रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर और सेवा भावी मेडिकल स्टाफ सहित नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम यहां 24 घंटे सेवा दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details