रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस दौरान लापरवाही के केस भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक लापरवाही का मामला रायपुर के सबसे बड़े अस्पताल में आया है. जहां कोविड-19 संक्रमित मरीज सतीश गुरवेकर के बेटे स्वराज को शुक्रवार की शाम एम्स से कॉल आया. बताया गया कि उनके पिता का निधन हो गया है. सुबह आकर शव ले जाने की प्रक्रिया पूरी कर लें. दुख में डूबे परिवार को इस बात पर यकीन नहीं हुआ.
अगली सुबह जब बेटे ने शव लेने के लिए एम्स में संपर्क किया तो वहां उनके पिता का शव ही नहीं था. बेटा एम्स में पागलों की तरह वह अपने पिता की तलाश करने लगा. जिसके बाद पता चला कि उसके पिता जिंदा है और वेंटिलेटर पर है. उसने इसकी खबर अपने परिवार को दी, लेकिन ये राहत कुछ ही घंटों की थी. शनिवार की दोपहर एम्स से फिर कॉल आया और जानकारी मिली कि उनके पिता का निधन हो चुका है.
3 महीने से नहीं मिली थी इस कोरोना योद्धा को सैलरी, बिना वेंटिलेटर गई जान