रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में रेलवे कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं. उनके परिवार वालों के प्रयास से लगभग 2000 मास्क तैयार कर रेलवे कर्मचारियों को वितरित किए गए है. यांत्रिक विभाग बीएमवाय भिलाई के एसएससी प्रदीप गिरि की पत्नी मास्क तैयार करने में लगी हुई हैं.
कर्मचारियों को किया जा रहा जागरूक
कर्मचारियों के लिए रेलवे के यार्ड और सिक लाइन में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर रखे जा रहे है. उन्हें लगातार मास्क और साबुन से हाथ धोने के लिए परामर्श दिया जा रहा है. रायपुर मंडल के यांत्रिक विभाग में लोडिंग, अनलोडिंग के लिए माल डिब्बों का परीक्षण, आवागमन और परिवहन सुचारू रूप से जारी रखा है.
रेल कर्मचारियों का हो रहा चेकअप
रेलवे में सुरक्षा की दृष्टि से फॉग मशीन से कीटनाशक का छिड़काव कैरिज बी.एम.बाय., पी.पी.यार्ड, भिलाई एक्सचेंज यार्ड, दल्लीराजहरा और भाटापारा में लगातार किया जा रहा है. साथ ही कर्मचारी कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए दिशा निर्देश का पालन कर रहे हैं. रेलवे कार्य में लगे हुए समस्त कर्मचारियों का इंफ्रारेड थर्मामीटर से समय-समय पर चेक किया जा रहा है.