रायपुर: राजधानी के रहने वाले तिवारी दंपति को नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों के चंगुल से रिहा करवा लिए गया है. समुद्री जहाज के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर विजय तिवारी और पत्नी अंजू तिवारी का समुद्री लुटेरों ने 18 दिन पहले अपहरण कर लिया था.
तिवारी दंपति के परिजनों में खुशी का माहौल. लुटेरों के चंगुल से विजय और अंजू के सकुशल रिहा होने पर रायपुर में रह रहे परिवार के अन्य सदस्यों में खुशी है. परिजनों ने बताया कि फिलहाल अभी वे नाइजीरिया पुलिस की निगरानी में हैं. उनकी मेडिकल जांच हो रही है और 24 दिसंबर तक वे मुंबई पहुंच जाएंगे. इसके बाद 2 जनवरी 2020 को रायपुर आएंगे.
चिंतित था परिवार
विजय के छोटे भाई पवन की पत्नी निधि तिवारी ने बताया कि, 'घटना वाले दिन उनकी फोन पर बात हो रही थी. इसके बाद अचानक फोन डिस्कनेक्ट हो गया. बाद में जानकारी मिली कि उनका अपहरण हो गया है. साथ ही शिप के 18 भारतीयों का भी अपहरण हो गया है. जब से खबर मिली थी उसके बाद से रात-दिन चिंता में बीतता था.'
पढ़ें- नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों के चंगुल से रिहा कराए गए रायपुर के तिवारी दंपति
CM भूपेश को दिया धन्यवाद
विजय के छोटे भाई पवन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और रायपुर सांसद सुनील सोनी को धन्यवाद दिया. साथ ही मीडिया को भी धन्यवाद दिया है. बता दें कि तिवारी दंपति को बचाने के लिए सीएम बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और सासंद सुनील सोनी ने पहल की थी.