रायपुर: राजधानी के सब्जी बाजार में सब्जियों के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही खाद्य तेल के दामों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. 1 टिन तेल की कीमत में लगभग 150 रुपए से 200 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है. इससे ग्राहक और उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. राजधानी के सब्जी बाजार की बात की जाए तो टमाटर 10 रुपए में 2 किलो मिल रहा है. वहीं दूसरी सब्जियों के दाम 20 से 30 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं.
तेलों की कीमत में भी आई गिरावट
पिछले 10 दिनों से खाद्य तेल के दामों में भी गिरावट आई है. सोयाबीन फल्ली तेल और सरसो तेल जैसे खाद्य तेलों की कीमत में लगभग 150 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की गिरावट आई है. खाद्य तेलों का दाम भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तय होता है, जिसके बाद खाद्य तेलों में भी उतार-चढ़ाव आता रहता है. किराना व्यापारी ने बताया कि आने वाले समय में खाद्य तेल में और भी गिरावट आने की संभावना है.