रायपुर : मल्टीस्पेशियलिटी दाऊ कल्याण सिंह (डीकेएस) अस्पताल में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बुधवार को अस्पताल की फॉल सीलिंग भरभरा कर गिर गई. इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीज बाल-बाल बच गए. लेकिन दो नर्सिंग स्टाफ चोटिल हो गए.
डीकेएस अस्पताल में न्यूरो वार्ड की फॉल सीलिंग गिरी, दो नर्स घायल
डीकेएस अस्पताल की फॉल सीलिंग भरभरा कर गिर गई, सीलिंग के मलबे की चपेट में आकर हॉस्पिटल की दो नर्स घायल हो गईं. हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं भर्ती मरीज बाल-बाल बच गए.
हादसा न्यूरो वार्ड में हुआ है. घटना के बाद सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है. सभी मरीज फिलहाल सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. अब तक मिली जानकारी के मुतबिक रायपुर के कचहरी चौक स्थित डीकेएस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी वार्ड में बुधवार सुबह अचानक छत पर लगी सीलिंग गिर पड़ी. घटना के दौरान वार्ड में 22 मरीज भर्ती थे. गनीमत रही कि जिस बेड पर सीलिंग गिरी, वहां कोई मरीज नहीं था. हालांकि अन्य मरीजों की देखरेख में लगे दो नर्सिंग स्टाफ जरूर चोटिल हुए हैं.
पढ़ें : नारायणपुर: रायफल साफ करते वक्त दबा ट्रिगर, हाथ में गोली लगने से जवान घायल
लगातार विवादों में रहा अस्पताल
डीकेएस अस्पताल शुरू से ही विवादों से घिरा रहा है, जब से ही अस्पताल बना हैं, तब से लगातार इस पर सवाल उठते रहे हैं. यह अस्पताल सुविधाओं से ज्यादा विवादों के लिए जाना जाता है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में करोड़ों रुपए की लागत से बना डीकेएस अस्पताल शुरू से ही अनियमितताओं से घिरा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता इसके अधीक्षक रहे. अस्पताल में उपकरण खरीद को लेकर हुए 50 करोड़ घोटाले में वो फंसे हुए हैं. फिलहाल उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है.