रायपुर: राजधानी रायपुर में RPF (Railway Protection Force) ने बड़ी कार्रवाई की है. आरपीएफ ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने पकड़े गए आरोपियों के पास से नगदी और मोबाइल भी बरामद किया है. गैंग के सदस्यों को राजधानी के चंगोराभाटा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने लगभग 80 लाख रुपए की ठगी की है. ठगों का गिरोह संगठित तरीके से युवाओं को अपने जाल में फंसाकर नौकरी के नाम पर पैसे वसूलता था. आरोपी चंगोराभाटा की घनी आबादी वाली बस्ती में रेलवे के श्रमिक संगठन के नाम से ऑफिस संचालित करते थे और रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 3-4 लाख रुपए लिया करते थे.
सालभर से सक्रिय था ठग गिरोह
ठग गिरोह पिछले 1 साल से यहां पर अपना ऑफिस खोलकर बेरोजगारों से पैसे लेते थे. प्रारंभिक जांच में पुलिस को 40 युवाओं से ठगी करने का पता चला है. जालसाज ने उनसे लगभग 80 लाख रुपए ठगे हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने ऑफिस से 3 लाख रुपए नकदी के अलावा लगभग 200 से ज्यादा नौकरी के फर्जी फॉर्म और युवाओं के बायोडाटा जब्त किए हैं.
पढ़ें: रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करनेवाले गैंग का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार
युवा हो रहे ठगी के शिकार
पुलिस और आरपीएफ ने यह भी आशंका जताई है कि इन ठगों ने लगभग 200 से ज्यादा युवाओं को अपने झांसे में लिया है. रेलवे के अलावा और भी कई विभागों में ठगी करने के बारे में भी पता चला है. जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. ठगों ने सुनियोजित तरीके से हर युवा की अलग-अलग फाइल बनाकर रखी थी. जिससे किसी को कोई शक न हो.