रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका गलत फायदा उठा रहे हैं.राजधानी रायपुर में कोरोना की फर्जी रिपोर्ट देने वाले नकली लैब टेक्नीशियन का खुलासा हुआ है. आरोपी 2 हजार से 25 सौ रुपए तक पैसे लेकर लोगों को फर्जी रिपोर्ट देता था.
आरोपी अपने आप को बताता था लैब टेक्निशियन
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद थाना क्षेत्र निवासी रेशम मंगलेशकर अपने आप को लैब टेक्नीशियन बताकर घरों में जाकर कोरोना टेस्ट करता था. इसके बदले आरोपी लोगों को रिम्स मैडिकल कॉलेज की फर्जी रिपोर्ट देता था.
रायपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 4 आरोपी गिरफ्तार