रायपुर: लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें प्रदेश की सभी उचित मूल्य की दुकानें दिनभर खुली रखने को कहा गया है. विभाग ने जिलों के कलेक्टरों को जारी पत्र में नोवेल कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए मास्क, हैंड सैनिटाइजर, साबुन आदि की मांग होने पर इन सामग्रियों को उचित मूल्य के दुकानों के माध्यम से बेचने के निर्देश भी दिए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राशन दुकानों में खाद्यान वितरण के दौरान ज्यादा संख्या में हितग्राहियों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए खाद्यान्न वितरण का समय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अब दुकानदार दुकान के खुलने और बंद होने के समय का बोर्ड दुकान के बाहर लगाना होगा.
सतर्कता बतरने के निर्देश