छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान दिनभर खुली रहेंगी उचित मूल्य की दुकानें - fair price shop will be open throughout the day

उचित मूल्य की दुकान में अब राशन के अलावा हैंड सैनिटाइजर, मास्क और साबून बेचने के भी निर्देश सरकार ने दिए हैं.

महानदी भव
महानदी भवन

By

Published : Apr 4, 2020, 10:23 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें प्रदेश की सभी उचित मूल्य की दुकानें दिनभर खुली रखने को कहा गया है. विभाग ने जिलों के कलेक्टरों को जारी पत्र में नोवेल कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए मास्क, हैंड सैनिटाइजर, साबुन आदि की मांग होने पर इन सामग्रियों को उचित मूल्य के दुकानों के माध्यम से बेचने के निर्देश भी दिए हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राशन दुकानों में खाद्यान वितरण के दौरान ज्यादा संख्या में हितग्राहियों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए खाद्यान्न वितरण का समय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अब दुकानदार दुकान के खुलने और बंद होने के समय का बोर्ड दुकान के बाहर लगाना होगा.

सतर्कता बतरने के निर्देश

इस संबंध में भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से भी राशन सामगी वितरण के समय विशेष सतर्कता बरतने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

समय और दिन बढ़ाने के निर्देश

छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न वितरण के दौरान अधिक संख्या में हितग्राहियों को एकत्रित होने से रोकने के लिए खाद्यान्न का वितरण पूरे दिन करने के साथ ही खाद्यान्न वितरण के समय और दिन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details