छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Congress रायपुर में हाथ से हाथ जोड़ो सभा में अलग थलग दिखे टीएस सिंहदेव - टीएस सिंहदेव पहली पंक्ति

कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में खत्म हो गया है. लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस की गुटबाजी ढाक के तीन पात की तरह ही बनी रही. पूरे अधिवेशन के दौरान टीएस सिंहदेव कुछ अलग थलग ही दिखे. यही बात अधिवेशन के समाप्त होने के बाद हाथ से हाथ जोड़ो सभा में भी दिखी.Hath se Hath Jodo sabha

factionalism in Chhattisgarh Congress
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी

By

Published : Feb 27, 2023, 8:15 AM IST

रायपुर:तीन दिवसीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद रखी हाथ से हाथ जोड़ो महासभा में कुछ अलग नजारा देखने को मिला. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री मंडल के सभी सदस्य मंच पर जहां पहली पंक्ति में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी के आसपास नजर आये तो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहली पंक्ति में ही एक कोने में बैठे रहे. इस दृश्य के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Raipur session of Congress ends: कांग्रेस अधिवेशन के सफल आयोजन से बढ़ा सीएम बघेल का कद, दिग्गजों ने की तारीफ

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी:हाथ से हाथ जोड़ोसभा के दौरान मंच में पहली पक्ति में राष्ट्रीय नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के भी कुछ नेताओं को भी जगह दी गई. जिसमें मंत्रिमंडल के कई सदस्य शामिल थे. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पी चिदंबरम सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. सभी नेता मंच पर पहली पंक्ति में बैठे रहे.

Congress hath se hath Jodo jansabha: अधिवेशन के बाद कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा, दिग्गजों ने मोदी सरकार के खिलाफ भरी हुंकार !

पहली पंक्ति के कोने में बैठे टीएस सिंहदेव:मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी के बाई ओर सबसे करीब 2-3 राष्ट्रीय नेताओं के बाद, मोहम्मद अकबर, अमरजीत भगत कवासी लखमा और शिव कुमार डहरिया बैठे दिखे. उसके बाद दूसरे मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम रविन्द्र चौबे, उमेश पटेल सहित दूसरे नेता पहली पंक्ति में बैठे रहे. प्रथम पंक्ति के अंतिम में या यूं कहें कि कोने में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को जगह मिली.

मिलकर चलने की दी नसीहत: हालांकि इस सभा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने भी पार्टी की गुटबाजी पर खुलकर बोला. उन्होंने कहा- " देश को मजबूत बनाने के लिए मिलकर चलना होगा. तभी सफलता मिल पाएगी."

Two and half year CM formula in Chhattisgarh: क्या अधिवेशन से टीएस सिंहदेव का सीएम बनने का सपना होगा पूरा ?

Congress Plenary Session in raipur: राष्ट्रीय महाधिवेशन से क्या खत्म होगी कांग्रेस में गुटबाजी? क्या कहते हैं जानकार ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details