छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सर्व सुविधा संपन्न होंगे छत्तीसगढ़ के सभी जिला और विकासखंड स्तरीय अस्पताल - छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बढ़ाई जाएगी सुविधा

छत्तीसगढ़ के सभी जिला चिकित्सालय और विकासखण्ड स्तरीय अस्पताल सर्व सुविधा संपन्न (well equipped) बनेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (District Hospitals and Community Health Centers) के विकास की कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश (Instructions for preparing an action plan) हैं. सभी अस्पतालों में सर्व सुविधा संपन्न ऑपरेशन रूम, लेबर रूम, लैबोरेटरी, आईसीयू वेंटीलेटर, ब्लड बैंक और निशुल्क दवा की सुविधाएं उपलब्ध होगी. सभी कलेक्टर को प्रस्ताव आवश्यक बजट सहित 15 दिनों में देने को कहा गया है.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Jun 16, 2021, 8:28 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं (Health services) में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है. प्रदेश के सभी अस्पताल हाईटेक (Hi-tech hospital) होने जा रहे हैं. जहां मरीजों को तामम सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों और विकासखंड स्तरीय अस्पतालों को सर्वसुविधा संपन्न बनाने के निर्देश दिए (Instructions for preparing an action plan) हैं. उन्होंने इसके लिए सभी जिला कलेक्टरों (District Collectors) के माध्यम से 15 दिनों के भीतर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पिछले 6 महीने में कोरोना के इलाज के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन संबंधी उपकरण, आईसीयू बिस्तर, वेंटिलेटर्स की संख्या में वृद्धि हुई है. अब इन स्वास्थ्य उपकरणों का बेहतर रखरखाव और लगातार उपयोग करने के साथ कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Possible third wave of corona) की तैयारी भी आवश्यक है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरों की संख्या में भी पिछले दिनों में काफी वृद्धि हुई है.

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में 16 बेड का ICU तैयार, CM 17 जून को करेंगे शुभारंभ

कलेक्टर से मांगे 15 दिन में रिपोर्ट

सीएम बघेल ने कहा है, प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के विकास की एक योजना जल्द तैयार की जाएगी. इस योजना में उपरोक्त सभी अस्पतालों में सर्व सुविधा संपन्न ऑपरेशन रूम, लेबर रूम, लैबोरेटरी, आईसीयू और वेंटिलेटर्स की सुविधा, ब्लड बैंक, निशुल्क दवा और सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी अस्पतालों में 24 घंटे इलाज की सुविधा हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने शिशु रोग, स्त्री रोग, निश्चेतना (बेहोश करने के लिए), पैथॉलाजी, मेडिसीन एवं सर्जरी के पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सक उपलब्ध कराने को कहा है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को प्रस्ताव के साथ आवश्यक बजट की रिपोर्ट 15 दिन के भीतर देने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details