नई दिल्ली/रायपुर: पूरी दुनिया में फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम (Facebook, WhatsApp and Instagram) का सर्वर ठप पड़ गया है. जिससे करीब सोशल मीडिया (Social Media) पर सारे काम बंद हो गए हैं. करीब रात 9.15 मिनट से यह सब बंद है. इसकी वजह से सोशल मीडिया और फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम (Facebook, WhatsApp and Instagram) का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है.
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन, कैसे चलेगा काम ? - Instagram
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम (Facebook, WhatsApp and Instagram) का सर्वर ठप पड़ गया है. जिससे सोशल मीडिया पर सारा काम-काज ठप पड़ गया है. लोग परेशान हैं.
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम
एंड्रायड, आईओएस और वेब प्लेटफॉर्म के साथ डेस्कटॉप और स्मार्टफोन (Desktop and Smartphone) दोनों पर ही वाट्सएप पूरी तरह ठप है. इसके साथ ही इंस्टाग्राम (Instagram) भी ठप पड़ गया है. लोगों को एक दूसरे को संदेश भेजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसकी लगातार शिकायत की गई है. लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है. यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है. इससे पहले मार्च 2021 में ऐसी तकनीकी दिक्कत देखने को मिली थी.
Last Updated : Oct 4, 2021, 10:57 PM IST