रायपुर:महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने आगामी विधानसभा चुनाव (MP Phulo Devi Netam Chhattisgarh Assembly Elections) में भाजपा की दाल न गलने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि आगामी चुनाव में भी कांग्रेस ही जीत हासिल करेगी.
ईटीवी भारत ने फूलो देवी नेताम ने खास बातचीत (Phulo Devi Netam Exclusive Interview) की, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम से खास बात सवाल : आपने जब महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जवाबदारी संभाली... उस समय और आज में कितना अंतर देख रही हैं?
जवाब : मैंने जब से महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है, तब से लेकर आज तक काफी महिलाओं को जोड़ा ही है. जहां तक आज महिलाओं की स्थिति है की बात है तो ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक महिलाओं का गठन किया गया है. क्योंकि सरकार बनाने में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस विश्वास के साथ सोनिया गांधी ने मुझ पर छोटे से कार्यकर्ता पर विश्वास करके महिला कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मुझे बनाया. मेरी सोच थी कि हमेशा हम उनके विश्वास पर खरी उतरूं और मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करूं. संगठन स्तर पर जो भी हमें जिम्मेदारी दी गई उसका निर्वहन ईमानदारी के साथ करूं.
यह भी पढ़ेंःअंग्रेजों ने जो चाल चली, बीजेपी कर रही वही खेल: सत्यनारायण शर्मा
सवाल : विधानसभा चुनाव के दौरान महिला कांग्रेस ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, यही वजह थी कि प्रदेश की महिलाओं ने कांग्रेस पर विश्वास जताया. इस बीच कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में शराबबंदी की बात कही थी. लेकिन अब इस वादे से सरकार पीछे हटती नजर आ रही है.
जवाब : निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में महिला की महत्वपूर्ण भूमिका रही. जब ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर निगम और नगर पालिका का चुनाव आया तो उसमें खासतौर पर इस बार महिला कांग्रेस में जो एक्टिव महिलाएं काम करती थीं, उन्हें टिकट दी गई. उसमें से बहुत सारी महिलाएं जीत कर आई. जिसमें से कई महिलाएं महापौर, सभापति जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में काम कर रही हैं.
सवाल : कांग्रेस ने लगातार महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने की बात कही है. छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां अब तक कांग्रेस सरकार ने इस आरक्षण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है?
जवाब : नगर एवं ग्राम पंचायत में प्रदेश में 50 फीसद आरक्षण दिया जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने जो पंचायत राज लागू किया था, उसमें महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया जा रहा है. रही बात विधानसभा और लोकसभा में जब हम विपक्ष में थे, तो सोनिया गांधी ने प्रस्ताव रखा था कि महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण दिया जाए और संगठन की ओर से महिला कांग्रेस में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. मेरे कार्यकाल के दौरान करीब-करीब 45 लाख हस्ताक्षर करा कर राष्ट्रपति को सौंपा गया. सोनिया गांधी का यह कहना था कि हम विपक्ष में हैं लेकिन हम 33 फीसद आरक्षण की मांग करते हैं. पूरा विपक्ष आपके साथ हैं लेकिन वह हुआ नहीं और महिला होने के नाते मैं भी मांग करती हूं कि 33फीसद महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए.
सवाल : तो क्या यह माना जाए कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 33 फीसद महिलाओं को टिकट देगी?
जवाब : जब चुनाव आएगा उस समय बात की जाएगी. अभी विधानसभा चुनाव नहीं है. जिम्मेदारी पूर्ण पद पर होने के नाते हम महिलाओं के लिए हमेशा लड़ते रहते हैं. महिलाएं एक्टिव हैं और हम भी वरिष्ठ नेताओं के सामने महिलाओं के लिए मांग करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.
सवाल : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद महिलाओं के लिए क्या किया गया और वर्तमान में छत्तीसगढ़ में महिलाओं की क्या स्थिति है?
जवाब : वर्तमान में महिलाओं के लिए बेहतर काम किए गए हैं. इसके पहले देखा जाए तो महिला के साथ अपराध बढ़ गया था. कांग्रेस सरकार के बाद जब भी भूपेश बघेल के पास सूचना जाती है कि यहां गलत हो रहा है तो वह स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हैं.
सवाल : जब कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के लिए बेहतर काम किया है तो विपक्ष का लगातार यह आरोप क्यों रहता है कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उनके खिलाफ लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं?
जवाब : भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में बहुत ज्यादा महिलाएं पीड़ित थी. उनके साथ बलात्कार होते थे. हत्याएं होती थी, लेकिन आज यह सब काम हो गया है.
सवाल : संसद की बात की जाए तो संसद में ऐसे मौके भी आए हैं जब आप के खिलाफ मार्शल का इस्तेमाल किया गया इसे आप किस रूप में लेती हैं?
जवाब : मार्शल का इस्तेमाल मेरे खिलाफ व्यक्तिगत नहीं हुआ था. पिछले सत्र में जब नवंबर में कृषि बिल को रद्द करने की मांग की गई और महंगाई पर चर्चा की मांग की गई. उस दौरान प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के सदन में रहने की बात की गई. हमने यह मांग रखा. सत्र के दौरान 1 दिन भी प्रधानमंत्री सदन में नहीं रहे. हम पूछना चाहते हैं कि देश के लोगों के हितों के लिए जब हम वहां आवाज उठाते हैं, तो हमारा आवाज उठाना गलत है क्या. हम मजदूरों महिलाओं के लिए आवाज उठाते हैं, नियम के विरुद्ध हम लोगों को निलंबित किया गया, पिछले सत्र की कार्रवाई इस सत्र में की गई, जो कि सरासर गलत है और एक सांसद सदस्यों का अधिकार छीना गया. लोगों के लिए आवाज उठाना, प्रदेश के विकास के बारे में चर्चा करना यह हमारा अधिकार है.
हमें लगता है कहीं ना कहीं सरकार गलत कर रही है. हमने आवाज उठाया और बेल पर गए. सरकार उनकी सदन उनका अधिकारी उनके और जो फोटो जारी किए हुए एडिट करके किए गए थे. मार्शल किस तरह महिला सांसद को धक्का दे रहे हैं और उन्हीं पर कार्रवाई की जा रही है. इस तरह का दृश्य भाजपा सरकार में पहली बार देखने को मिला. जो यह निलंबन की कार्रवाई की गई है वह इतिहास में लिखा जाएगा. सदन के द्वारा निलंबन की कार्रवाई की जाती है, लेकिन दूसरे सत्र के लिए निलंबन की कार्रवाई की गई हो ऐसा पहले देखने को नहीं मिला. जिस दिन इन मुद्दों पर चर्चा सदन में रखी गई थी.
उस दौरान 3-4 लेयर में मार्शल को रखा गया था. बेल पर हम अपनी मांग और आवाज उठाने जा रहे थे. वहां धक्का-मुक्की हुई, मुझे धकेला गया, मैं गिर गई. उस दौरान शरद पवार ने कहा कि राजनीतिक जीवन में मैंने ऐसा पहली बार देखा जो हमारे सांसद सदस्य हैं. उनको मेरे आंखों के सामने धकेला गया. मैं कड़े शब्दों से निंदा करता हूं. यह उनका बयान था, क्योंकि उन्हीं के सामने हम जाकर गिरे थे.
सवाल: क्या मानते हैं कि केंद्र सरकार के द्वारा सिर्फ छत्तीसगढ़ के साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है या फिर अन्य राज्यों के साथ भी यही रवैया है.
जवाब : जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है. वहां सौतेले व्यवहार के साथ नरेंद्र मोदी काम कर रहे (Phulo Devi Netam taunt on BJP) हैं. जिस तरह से सदन में अभी जो सत्र चला है उसमें तानाशाही, दादागिरी और बहुमत के बल पर कई बिल बिना चर्चा के उन्होंने पास करा लिए.
सवाल : आगामी समय की बात की जाए तो आगे की क्या रणनीति है किस तरह से काम करेंगे?
जवाब : आगामी योजना के बारे में अभी नहीं बता सकती, लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं को निचले स्तर पर क्रियान्वित करके काम किया है. आप लोगों ने देखा कि अभी का जो रिजल्ट कुछ जगह नगर निगम, नगर पालिका और पंचायतों का चुनाव हुआ. बस्तर में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हुआ. एक भी सीट पर पार्षद वार्ड में नहीं जीत पाए. उसी तरह मैदानी इलाकों में भी कांग्रेसी आगे रहे. तो कहीं ना कहीं प्रदेश की जनता भूपेश बघेल के साथ है. इसके लिए मैं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करती हूं. छत्तीसगढ़ में भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है और प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी.
सवाल : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) का बयान आया है कि सत्ता और धनबल का दुरुपयोग कर इस चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है, इसे आप किस रूप में देखते हैं?
जवाब : वो अब कहीं के नहीं रहे...तो कुछ ना कुछ कांग्रेस पर आरोप तो लगाएंगे. भाजपा का तो काम ही है आरोप लगाना.
सवाल : 2 साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. आप कह रहे हैं कि राज्य सरकार ने अच्छा काम किया है और यही वजह है कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को अच्छा प्रतिसाद मिला है. तो क्या मानतीं हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए और बड़े स्तर पर कांग्रेस को तैयारी करनी होगी?
जवाब : आने वाले विधानसभा चुनाव में अभी जो सरकार बनी है. एक चौथाई बहुमत के साथ बनी है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में उससे और ज्यादा सीट पर हम जीत हासिल करेंगे.आने वाले समय में छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंड्रेड परसेंट सीटों पर जीत हासिल करेंगे.