रायपुर:झीरम नक्सली हमले को 25 मई को 8 साल हो जाएंगे. इस हमले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, सहित कई बड़े नेता मारे गए थे. इस वारदात के बाद से ही लगातार मामले की जांच को लेकर मांग की जाती रही है. 8 साल बीतने के बावजूद अब तक इस घटना के पीड़ितों को न्याय नहीं मिल सका है. आज भी पीड़ित शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इस मामले की जांच के लिए कोई पहल नहीं की गई है. मामले की जांच NIA के द्वारा की जा रही है. साथ ही राज्य सरकार ने भी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. 8 साल बाद भी अब तक इन जांच एजेंसियों की जांच पूरी नहीं हो सकी है. इन एजेंसियों ने इतनी भी जहमत नहीं उठाई कि वह उन प्रत्यक्षदर्शियों से बात करें जो घटना के समय वहां मौजूद थे.
ऐसे ही एक प्रत्यक्षदर्शी हैं, कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश सचिव डॉ. शिवनारायण द्विवेदी. द्विवेदी भी झीरम नक्सली हमले के दौरान उस काफिले में मौजूद थे और उनकी आंखों के सामने एक-एक कर नक्सलियों ने महेंद्र कर्मा सहित कई नेताओं को मौत के घाट उतार दिया था. लेकिन जांच एजेंसियों ने आज तक इनसे पूछताछ नहीं की. अब खुद डॉक्टर शिवनारायण द्विवेदी ने NIA को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि मैं झीरम नक्सली हमले का प्रत्यक्षदर्शी हूं और मेरा बयान लेने की कृपा करें.